PSU NEWS
राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (मुंबई) ने 12वें राष्ट्रीय एमएसएमई सम्मेलन में लिया भाग
एनएसआईसी (मुंबई) ने दिनांक 25.02.2023 को एआईएमए द्वारा G20 की थीम सस्टेनेबल फ्यूचर के लिए इनोवेशन पर आयोजित 12वें राष्ट्रीय एमएसएमई सम्मेलन में भाग लिया।
मुंबई: एनएसआईसी (मुंबई) ने दिनांक 25.02.2023 को एआईएमए द्वारा G20 की थीम सस्टेनेबल फ्यूचर के लिए इनोवेशन पर आयोजित 12वें राष्ट्रीय एमएसएमई सम्मेलन में भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन बीएसई इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, फोर्ट, मुंबई में किया गया।
इस अवसर पर श्री. मनोज कुमार सिंह, जेजीएम- पश्चिम ने अपने एकीकृत योजनाओं के माध्यम से सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय को सुविधा प्रदान करने में एनएसआइसी की भूमिका पर प्रस्तुति भी दी ।
यह भी पढ़ें : जानें व्यापार में वृद्धि के लिए लोन एप के उपयोग के फायदे