psu-news
श्री बी. वीरा रेड्डी ने WCL दौरे के दौरान, मुख्यालय में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) फॉर ई-सर्वेलंस का किया निरीक्षण
कोल इंडिया लिमिटेड के निर्देशक (तकनीकी), श्री बी. वीरा रेड्डी ने 11-03-2023 WCL दौरे के दौरान, मुख्यालय में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) फॉर ई-सर्वेलंस का निरीक्षण किया ।
श्री बी. वीरा रेड्डी ने WCL दौरे के दौरान, मुख्यालय में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) फॉर ई-सर्वेलंस का किया निरीक्षण
नई दिल्ली : कोल इंडिया लिमिटेड के निर्देशक (तकनीकी), श्री बी. वीरा रेड्डी ने 11-03-2023 WCL दौरे के दौरान, मुख्यालय में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) फॉर ई-सर्वेलंस का निरीक्षण किया।
ICCC की सराहना करते हुए श्री रेड्डी ने कहा कि कोयला उद्योग में WCL द्वारा की गई इस पहल से खदानों की वर्तमान लाईव जानकारी हासिल होना एक बडी उपलब्धि है । उन्होंने कहा कि इस सिस्टम से खनन एवं इससे संबंधित कार्यों में तेजी और पारदर्शिता आएगी ।
निरीक्षण के पश्चात् उन्होंने WCL के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निर्देशक श्री मनोज कुमार से भेंट की । इस अवसर पर WCL के निर्देशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) श्री ए. के. सिंह प्रमुखता से उनके साथ उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़ें : जानें व्यापार में वृद्धि के लिए लोन एप के उपयोग के फायदे